Svadeshi Blog स्वदेशी ब्लॉग

डेंगू बुखार के घरेलू उपाय, 5 औषधियाँ है रामबाण

डेंगू बुखार के घरेलू उपाय, 5 औषधियाँ है रामबाण



हाल ही के दिनों में डेंगू एक बड़ी समस्या के रूप पर उभरा है। यदि समय रहते इलाज न किया जाए तो इससे रोगी की मृत्यु भी हो सकती हैl इस रोग का मेडिकल चिकित्सा पद्धति में कोई इलाज नहीं है परन्तु आयुर्वेद में इसका बहुत ही सरल और सस्ता इलाज हैl इसीलिए आज हम आयुर्वेद के 5 रामबाण औषधियों के बारे में जानेंगे।

डेंगू जितना जल्दी पकड़ में आये उतना जल्दी उपचार आसान हो जाता है और रोग जल्दी ख़त्म होता है। इसीलिए पहले इसके लक्षण जानना बहुत जरुरी है।

डेंगू बुखार के कुछ लक्षण:

  • तीव्र ज्वर
  • सर में तेज़ दर्द
  • आँखों के पीछे दर्द होना
  • उल्टियाँ लगना
  • त्वचा का सुखना तथा
  • खून के प्लेटलेट की मात्रा का तेज़ी से कम होना

डेंगू बुखार के लिए 5 रामबाण औषधियाँ:

पपीते के पत्तों का रस:-



पपीते के पेड़ के पत्तों का रस सबसे महत्वपूर्ण है। इसकी ताजे पत्तियों का रस निकाल कर यदि मरीज़ को दिन में 2 से 3 बार दिया जाए तो एक दिन की खुराक के बाद ही प्लेटलेट की संक्या बढ़ने लगेगीl पपीते के पत्तों का रस और अनार का रस लीवर अच्छा करने के लिए बहुत उपयोगी होता है।

गिलोय/अमृता:-



इसमें गिलोय बेल की डंडी को पानी में उबालकर उसका पानी पीया जाता है। यदि रोगी को गिलोय दिया जाए तो रोगी को बहुत जल्दी आराम मिलता है। गिलोय का ताजा रस पीने से एक ही दिन में 25 हजार तक प्लेटलेट्स बढ़ सकते हैं। इससे रोग से लड़ने की शक्ति बढती है तथा कई रोगों का नाश भी होता है।

एलोविरा:-



एलोविरा का जूस रोगी को दिन में 2-3 बार देना चाहिए। यह प्लेटलेट्स बढ़में सहायक होता हैं।

गेहूं घास रस:-



इस में हीमोग्लोबिन कम होने लगता है और लीवर फंक्शन गड़बड़ होने लगता है इसीलिए गेंहू के घास का रस का सेवन करना चाहिए।

अनार जूस:-



अनार जूस तथा गेहूं घास रस नया खून बनाने तथा रोगी की रोग से लड़ने की शक्ति प्रदान करने के लिए है तथा इससे उल्टी बंद हो जाती और लीवर फंक्शन एकदम अच्छा हो जाता है।

रामबाण उपाय: 

गिलोय, एलोवीरा, पपीता, अनार और गेंहू इन सबका जूस बनाइए और दो-दो घंटे के अंतराल में पिलाते रहिए फिर एक ही दिन में डेंगू का मरीज मरने से बच सकता है।

सावधानियां

  • यदि बुखार 1 दिन से ज्यादा रहे तो खून की जांच अवश्य करवा लें।
  • यदि रोगी बार-बार उलटी करे तो सेब के रस में थोडा नीम्बू मिला कर रोगी को दें, उल्टियाँ बंद हो जाएंगी।
  • ये रोगी को अंग्रेजी दवाइयां दी जा रही है तब भी यह चीज़ें रोगी की बिना किसी डर के दी जा सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ