Svadeshi.blogspot.com मुख्यतः प्राकृतिक एवं घरेलू नुस्खों के सम्बन्ध में लोगों में आम जानकारी और जागरूकता बढाने के लिये बनायीं गयी है। यहाँ पर दिए गए नुस्खे कई लोगो को लाभान्वित कर चुकी है, लेकिन किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत चिकित्सा शुरू करने से पहले चिकित्सक/वैद्य से परामर्श करना आवश्यक है क्योंकि चिकित्सा में रोगी की प्रकृति (वात, पित्त, कफ), आयु, मानसिक दशा, शारीरिक बल, अवस्था, देश, ऋतु काल आदि का महत्व होता है। Svadeshi.in वेबसाईट या इसके संचालक ऐसी किसी भी सलाह के परिणामों के लिये उत्तरदायी नहीं होंगे। अतः कोई भी इलाज करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य करें।
“अगर आप हमारे द्वारा प्रकाशित किसी भी लेख (post/article) को कही भी दुबारा प्रकाशित (reprint/republish) करना चाहते है तो आपको हमारे वेबसाइट www.svadeshi.in का नाम देना जरुरी होगा।”
Svadeshi.in पर प्रकाशित सभी पोटोस pixabay, unsplash, pexels, stocksnap, visualhuntतथा अन्य Royalty free वेबसाइट व अन्य स्रोतों से ली गई है, जिन्हें एडिट करके फोटो पोस्ट में इस्तेमाल किया गया है। svadeshi.in पर प्रकाशित सभी लेख इन्टरनेट पर उपलब्द किसी अन्य लेख, बुक्स और अन्य स्रोत की मदद से और अनुभव के आधार पर प्रकशित की गई है। अगर इसपर प्रकाशित किसी भी प्रकार का material जो की Copyright material अधिनियम के अंतर्गत आती है तो दिए गए आपके प्रमाण के आधार पर हम उस जानकारी और लेख को svadeshi.in से तुरंत हटा देंगे। Copyright material से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप हमे manishpaswan555@gmail.com पर मेल के द्वारा जानकारी दे सकते है।
0 टिप्पणियाँ